1. फॉर्म 26 ए एस को कैसे देखें 26AS
:-
- बड़ौदा कनेक्ट रिटेल/ कार्पोरेट उपयोगकर्त्ता http://www.bobibanking.com/ पर लॉगिन करें.
- रिटेल/ कार्पोरेट उपयोगकर्त्ता पर क्लिक करें.
- एनएसडीएल पोर्टल पर उपलब्ध कर जमा विवरणी देखने के लिए फॉर्म 26 ए एस लिंक पर क्लिक करें.
- यदि उपलब्ध है तो पैन क्रमांक प्रदर्शित होगा.
- यदि पैन नं गलत / अनुपलब्ध है तो पैन नं अद्यतन/ संशोधन करने के लिए शाखा ( जहां आपका खाता मौजूद है ) में आवेदन करें.
- Submit  बटन पर क्लिक करें.
- फॉर्म 26 ए एस व्यू टैक्स क्रेडिट विवरणी प्रदर्शित होगी एवं पिछले निर्धारण वर्षों के लिए भी इसे देखा जा सकेगा.
2. कर विवरण को ऑनलाइन देखने के लिए सुविधा उपलब्ध :-
नेट बैंकिंग उपयोगकर्त्ता को निम्नलिखित प्रदर्शित होंगे:
- कटौतीकर्त्ता द्वारा कर दाता की ओर से अदा किए गए कर के विवरण
- समाहर्त्ता द्वारा करदाता के संगृहीत कर का विवरण
- करदाता (पैन धारक) द्वारा जमा किए गए अग्रिम कर/ स्वनिर्धारण कर/ नियमित निर्धारण कर इत्यादि
कर आंकड़े के संबंध में पूछताछ/ स्पष्टीकरण कर प्राधिकारियों से प्राप्त की जानी चाहिए.
बैंक द्वारा एनएसडीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित पैन क्रमांक के कर विवरण को देखने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
********